शासकीय महाविद्यालय कुरई के विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता और नशामुक्त समाज का संदेश
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में पतंग महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें छात्र छात्राओं ने उत्साह से सहभागिता की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से रंग-बिरंगी पतंगों पर स्वच्छता और नशामुक्ति के नारे लिखकर एक स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित समाज का संदेश दिया। छात्रा अलीशा खान ने इस अभियान का नेतृत्व करते हुए पतंगों पर स्वच्छता अपनाओ, गंदगी दूर भगाओ, एक कदम स्वच्छता की ओर, लिखकर तथा आकर्षक चित्रकारी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया दिया। वहीं छात्रा स्नेहा बरमैया ने नशामुक्ति का संदेश नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो का संदेश दिया। छात्रा आलिया खान ने कहा कि पतंग जितनी ऊंची जाती है, उतनी ही खूबसूरत दिखती है, उसी तरह नशे से दूर रहकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। डॉ तीजेश्वरी पारधी ने कहा कि पतंगों को आशा और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में उड़ाएं जो जीवन की चुनौतियों को पार करने का संदेश देती हैं। छात्र छात्राओं के इस नवाचारी कदम की प्राचार्य बी एस बघेल ने सराहना की। इस अभियान को सफल बनाने में अलीशा, आलिया, ज़ीनत, आर्यन धौलपुरिया, श्वेता वाडिवा, जीनत खान, पायल, पल्लवी हर्षिता मोरे, शिखा इनवाती, इत्यादि का योगदान रहा।
Tags
शिक्षा समाचार