WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

उत्तर प्रदेश के ‘राजभवन’ को अब ‘जन भवन’ के नाम से जाना जाएगा, नाम परिवर्तन का नोटिफिकेशन जारी


उत्तर प्रदेश के ‘राजभवन’ को अब ‘जन भवन’ के नाम से जाना जाएगा, नाम परिवर्तन का नोटिफिकेशन जारी

केएमबी ब्यूरो
लखनऊ। भारत सरकार के निर्देश पर आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने अपने राज भवनों के नाम बदलकर लोक भवन कर दिए हैं। केंद्र सरकार के सभी राज्यों के राजभवन के नाम बदलने के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश राजभवन का भी नाम बदला गया है। लखनऊ स्थित राजभवन को अब जन भवन के नाम से जाना जाएगा।राज्यपाल के आधिकारिक आवास ‘राजभवन’ का नाम अब बदलकर ‘जन भवन' कर दिया गया है। यह निर्णय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्यपालों के आधिकारिक आवासों के नामकरण को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। नाम परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
 ‘राजभवन’ के नाम से पहचाने जाने वाले राज्यपाल के आधिकारिक आवास को आगे से सभी शासकीय, प्रशासनिक और वैधानिक कार्यों में ‘जन भवन’ के नाम से ही अभिहित और संबोधित किया जाएगा। शासन स्तर पर इस संबंध में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। गृह मंत्रालय ने देशभर में राज्यपालों के आवासों के नामकरण को अधिक जनोन्मुखी और एकरूप बनाने के उद्देश्य से यह निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्यपाल के आवास का नाम बदलने का निर्णय लिया। बताया गया कि पहले राज्यपाल के आधिकारिक आवास का नाम ‘लोक भवन’ रखने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन लखनऊ में ‘लोक भवन’ नाम से पहले से ही मुख्यमंत्री का प्रशासनिक कार्यालय संचालित हो रहा है। ऐसे में एक ही नाम होने से प्रशासनिक कार्यों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। इसी कारण ‘लोक भवन’ के स्थान पर ‘जन भवन’ नाम को अंतिम रूप दिया गया।‘जन भवन’ नाम जनता से जुड़ाव और पारदर्शिता का प्रतीक है। इससे शासन की यह भावना भी स्पष्ट होती है कि संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति जनता के हित में कार्य करते हैं और उनके लिए सदैव उपलब्ध हैं। नाम परिवर्तन के बाद आने वाले समय में सभी सरकारी पत्राचार, दस्तावेज, निमंत्रण पत्र, बोर्ड और संकेतक (साइन बोर्ड) में भी ‘राजभवन’ के स्थान पर ‘जन भवन’ नाम का ही उपयोग किया जाएगा। यह बदलाव प्रशासनिक स्तर पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال