मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत चौपाल कार्यक्रम संपन्न
यह योजना न केवल रोजगार उपलब्ध कराती है, बल्कि पलायन रोकने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाती है
जगदीशपुर। विधानसभा जगदीशपुर क्षेत्र में मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर करने के प्रयासों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा को लेकर संवाद स्थापित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, मजदूर और जरूरतमंद परिवारों के लिए आजीविका का मजबूत आधार है। यह योजना न केवल रोजगार उपलब्ध कराती है, बल्कि पलायन रोकने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। चौपाल में मजदूरी भुगतान में देरी, कार्य दिवसों की कमी, काम की मांग के बावजूद रोजगार न मिलना जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई।
ग्रामीणों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कई बार समय पर भुगतान न होने से उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं को संबंधित विभागों तक पहुंचाकर समाधान के लिए लगातार संघर्ष किया जाएगा।
चौपाल के माध्यम से मनरेगा को बचाने और मजबूत करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा, ताकि प्रत्येक मजदूर अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सके।
Tags
विविध समाचार