जगदीशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के केमिकल व हथियार संग दो गिरफ्तार
अमेठी। जगदीशपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को अहम सफलता मिली है। थाना जगदीशपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से चोरी के केमिकल से भरे 12 ड्रम बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान एक अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और 12 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने डीजल चोरी कर उसमें केमिकल मिलाने का संगठित अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई से अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
Tags
अपराध समाचार