मां की पुण्यतिथि पर सेवा का महापर्व: कंबल वितरण व खिचड़ी भोज में जुटे हजारों की संख्या में लोग
शिक्षा एवं चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित
जगदीशपुर (अमेठी)। मां की पुण्यतिथि के अवसर पर दीदी स्मृति जुबिन ईरानी की प्रेरणा से कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य सोनूयज्ञ सैनी द्वारा रामलीला मैदान,जगदीशपुर में किया गया, जहां हजारों गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर खिचड़ी भोज कराया गया।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा एवं चिकित्सा राज्य मंत्री तथा तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मसाला, जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी ने की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला (अमेठी), राकेश प्रताप सिंह विधायक गौरीगंज, शैलेंद्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।आयोजक की ओर से अतिथियों का अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि मां की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों की सेवा करना सच्ची श्रद्धांजलि है। ऐसे सेवा कार्य समाज में संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को सशक्त करते हैं।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। पूरे आयोजन में नर सेवा–नारायण सेवा की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Tags
विविध समाचार