घटतौली और समय से राशन न मिलने से भड़के ग्रामीण, कोटेदार के खिलाफ तहसील तिलोई में किया प्रदर्शन
अमेठी। जिले की ब्लॉक बहादुरपुर अंतर्गत खरौली ग्राम सभा के कोटेदार के खिलाफ घटतौली और समय पर राशन न देने से से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित पीड़ित राशन कार्ड धारकों ने तहसील तिलोई परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा के कोटेदार राजेश कुमार द्वारा नियमित रूप से समय पर राशन वितरण नहीं किया जाता। जब लाभार्थी राशन लेने जाते हैं तो उन्हें कभी सर्वर की समस्या तो कभी केवाईसी न होने का बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई पात्र लाभार्थियों का नाम केवाईसी के नाम पर काट दिया गया, जबकि उनका अंगूठा बैंक, खाद वितरण केंद्र और अन्य सरकारी योजनाओं में सही ढंग से सत्यापित हो रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा राशन कार्ड निरस्त कराने की धमकी दी जाती है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। पीड़ितों ने यह भी बताया कि मामले की शिकायत करने पर कोटेदार किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है, यहां तक कि जनप्रतिनिधियों की भी अनदेखी की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यदि आरोप सही पाए जाएं तो संबंधित कोटेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर राशन न मिलने से उनके परिवारों के सामने भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। तहसील प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पीड़ित राशन कार्ड धारक मौजूद रहे।
Tags
अपराध समाचार