आदिवासी बालक छात्रावास का विधायक सुजीत चौधरी ने किया निरीक्षण
बिछुआ। आदिवासी विकास खंड अंतर्गत सोशल मीडिया पर फैल रही कथित झूठी अफवाहों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी ने धनेगांव स्थित सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में अध्ययनरत आदिवासी छात्रों से विधायक ने सीधी व बेबाक बातचीत की। निरीक्षण में छात्रावास की साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक के कार्यों की सराहना की। विधायक ने छात्रों से शैक्षणिक सत्र एवं पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर शैक्षणिक परिणामों के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान छात्रों ने पेयजल की समस्या से विधायक को अवगत कराया। छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है तथा कुएं में पानी की कमी बनी हुई है। इस पर विधायक सुजीत चौधरी ने बोरवेल स्वीकृति हेतु शासन को मांग पत्र भेजने की बात कही।विधायक ने पूर्व में की गई शिकायतों को निराधार बताया तथा अनुविभागीय अधिकारी को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान छात्रों ने विधायक को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।
Tags
शिक्षा समाचार