धनोरा जनपद की कुडारी और साजपानी पंचायतो को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले में किया जाएगा सम्मनित
सिवनी। जिले के आदिवासी विकासखंड की ग्राम पंचायत कुडारी और साजपानी ने राष्ट्रीय स्तर पर सिवनी जिले का नाम गौरान्वित किया है, दोनो ही ग्राम पंचायतो को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मानित करने के लिए बुलाया गया है। कुढारी ने महिला आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए एक बगिया तो दूसरी तरफ योजनाओं को नवाचार से जोड़कर जन जन तक पहुंचाकर पंचायती राज को मजबूत किया।
पिछले स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भी धनोरा जनपद की ग्राम पंचायत देवरीटीका को जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान मॉडल डग्वेल रिचार्ज इकाई निर्माण राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ था, ज्ञात हो देवरीटीका ग्राम पंचायत द्वारा तैयार किये गए डग्वेल रिचार्ज इकाई ने देश भर में सुर्खियां बटोरी थी, इससे प्रभावित होकर अभियान के दौरान 01 लाख कुएं रिचार्ज करने के लिए प्रदेश भर में लक्ष्य दिए गए थे। देवरीटीका और कुडारी दोनो ही पंचायतो के सचिव के के साहू हैं जिन्होंने 06 माह के भीतर अपने कार्यो से जिले और प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है, श्री साहू जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य करते रहे है, जो कि इनकी अलग पहचान बनाते है।
इस गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत कुडारी को एक बगिया मां के नाम योजना के कार्य मॉडल रूप से करने तो ग्राम पंचायत साजपानी को शासन की योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए चयन किया गया है। कुडारी के एक बगिया मां के नाम कार्य का कलेक्टर शीतला पटले एवम जिला पंचायत सीईओ अंजली शाह ने निरीक्षण करके कार्य की सराहना की थी, जिसे जिले का मॉडल भी कहा था, वहीं मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा पेशा कानून का शुभारंभ कर पहला जन संपर्क कार्यक्रम ग्राम पंचायत साजपानी में किया था,फलस्वरूप पेशा ग्राम सभा द्वारा ग्राम के समग्र विकास, संस्कृति,समरसता में सक्रिय भागीदारी से यह पंचायत प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना रही है।कुडारी ग्राम पंचायत के सचिव के के साहू का कहना है कि यह उपलब्धि सभी के संयुक्त प्रयाशो से मिली है, ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारियों के मार्गदर्शन से हमे सफलता प्राप्त हुई है।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि देवरीटीका के बाद कुडारी और साजपानी ग्राम पंचायतो के उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार सम्मानित कर रही हैं, ये ब्लाक ही नही जिले के लिए सम्मान का विषय है हमे ऊर्जान्वित करता है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी ओमकार सिंह ठाकुर का कहना है कि लगातार दूसरी बार भारत सरकार के द्वारा जनपद धनोरा क्षेत्र की पंचायतो को सम्मानित करना हम सभी के लिए गौरव का विषय है, इस कार्य मे सचिव के के साहू और शमशेर खान, रोजगार सहायक अर्जुन बघेल और मनेंद्र सिहोसे की मेहनत रंग लाई है।
Tags
विविध समाचार