युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज में सरस्वती पूजन एवं विद्यारम्भ संस्कार संपन्न
देवरिया। युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज, देवरिया खास ,देवरिया में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजन बड़े ही श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका संगीता पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया।
प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मणि ने माँ सरस्वती से सभी के लिए ज्ञान, विवेक एवं सद्बुद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के अंतर्गत नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का विद्यारम्भ संस्कार भी विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों ने अक्षर ज्ञान की शुभ शुरुआत की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सेन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन तथा भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था विकसित होती है।
कार्यक्रम का सफल संचालन रश्मि श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण दूधनाथ मणी, अमित कुमार दूबे, आलोक पाण्डेय, ऋषि गुप्ता, अंशिका मिश्रा, दूधनाथ मणि, सदफ नाज़, प्रिया शुक्ला, वंदना तिवारी, वंदना चतुर्वेदी, प्रिया दीक्षित, पूजा सिंह, बबीता तिवारी, सुमित्रा यादव, शुभम मिश्रा, त्रिपुरेश्वर तिवारी, समीना खातून, सुनील प्रजापति, सुनील कुशवाहा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
Tags
शिक्षा समाचार