बेकाबू कार ने बुजुर्ग महिला को कुचला, मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अमेठी। भेटुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू शुकुल का पुरवा मजरा भेटुआ गांव में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अमेठी–सुलतानपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।बताया गया कि गांव निवासी देवमती (75) पैदल सड़क किनारे जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि देवमती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे रामचंदर ने बताया कि उनकी मां किसी जरूरी काम से बाहर निकली थीं, तभी यह हादसा हो गया। अचानक हुई इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। बहू विद्या देवी और नाती-पोते दादी की मौत से बेसुध हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार