तहसील तिलोई में अधिवक्ताओं का उग्र प्रदर्शन, रायबरेली में अधिवक्ताओं पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग
केएमबी गंगा प्रसाद प्रजापति अमेठी। सिविल कोर्ट रायबरेली सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व अन्य वकीलों के नाम पर दर्ज की गई एफआईआर को लेकर तिलोई तहसील के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला है। आक्रोशित वकीलों ने तहसील परिसर में घूम-घूम कर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी वकीलों ने दो टूक कहा कि पूर्व अध्यक्ष व अन्य वकीलों के खिलाफ रायबरेली कोतवाली में दर्ज फर्जी मुकदमा वापस न होने तक आंदोलन जारी रहेगा और आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। तहसीलदार संगठन के महामंत्री सुरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि रायबरेली सिविल कोर्ट में दर्ज फर्जी मुकदमा एवं मुसाफिरखाना में उप जिलाधिकारी अभिनव कनोजिया प्रकरण को लेकर तिलोई तहसील में आंदोलन और न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा वकीलों को न्याय न मिलने तक यहां का अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेगा। यहां वकीलों के प्रदर्शन के दौरान तहसील परिसर में अपरा तफरी का माहौल रहा प्रशासनिक अधिकारियों ने आंदोलन वकीलों को समझाने की कोशिश की जो नाकाम रही वकील अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी पर अड़े रहे। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह राम सिंह, पवन कुमार शुक्ला, विजय कुमार शुक्ला ,विवेक कुमार पांडे दलजीत सिंह, संजय कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार पांडे, राम प्रकाश ,राजेंद्र यादव ,श्याम मूर्ति यादव , ओम प्रकाश सिंह,अंशुमान बाजपेई ,अख्तर हुसैन,सुरेश सिंह,शिवकुमार यादव,मुन्नू पाल ,आदि लोग मौजूद रहे ।
Tags
विविध समाचार