कुडारी हायर सेकेण्डरी स्कूल में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन
सिवनी। कुडारी हायर सेकेण्डरी स्कूल में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पूजा-अर्चना कर की गई। इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का उद्बोधन सुना। योग एवं प्राणायाम से पूर्व सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का गायन किया। इसके बाद सूर्य नमस्कार, योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने राष्ट्रगान किया। कार्यक्रम उपरांत सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थितजनों को चाय-बिस्किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार राय, शिक्षकगण सुरेंद्र राकेश, बसंत आरसे, देवेंद्र ठाकुर, ज्योति र्तिकी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags
विविध समाचार