पानी टंकी बनी शोपीस! एक माह से काम बंद, तराई तक नहीं हुई — उपसरपंच का फूटा गुस्सा
केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
बिछुआ। ग्राम पंचायत थूयेपानी के ग्राम चिर्रेवानी में निर्माणाधीन पानी टंकी अब ग्रामीणों के लिए सुविधा नहीं बल्कि शोपीस बनकर रह गई है। हालात यह हैं कि निर्माण शुरू हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक टंकी में एक बार भी तराई नहीं हुई और पिछले कई दिनों से काम पूरी तरह ठप पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण करोड़ों की योजना दम तोड़ती नजर आ रही है, जबकि गांव में पानी की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत थूयेपानी के उपसरपंच श्रीराम परतेती ने खुलकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि “जब काम शुरू किया गया तो गुणवत्ता और समयसीमा का वादा किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।”
उपसरपंच ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि—
पानी टंकी निर्माण कार्य की तत्काल जांच हो
जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए
रुके हुए कार्य को तुरंत शुरू कराया जाए
उपसरपंच ने यह भी बताया कि वे इस गंभीर जनसमस्या को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन तक आवाज पहुँचा रहे हैं, ताकि गांव के लोगों को जल्द राहत मिल सके। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन नींद से जागेगा या ग्रामीणों को यूँ ही प्यासे रहना पड़ेगा।
Tags
विविध समाचार