नारायण धाम कोठीघाट में श्रीराम महायज्ञ प्रारंभ, संत-महात्माओं की भारी भीड़, मेले में दूर-दराज से आईं दुकानें, प्रकृति कोठी आकर्षण का केंद्र
सिवनी। नारायण धाम कोठीघाट, बेनगंगा तट, देवरीटीका में आज से श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का भव्य आयोजन विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शुरू हुए इस आयोजन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना एवं हवन के साथ किया गया। यह आयोजन अनंत श्री विभूषित काशी धर्मपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज के पावन सान्निध्य एवं कृपा से संपन्न हो रहा है। प्रथम दिन से ही आयोजन स्थल पर संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें दूर-दराज क्षेत्रों से दुकानें पहुंची हैं। मेला क्षेत्र में पूजन सामग्री, धार्मिक वस्तुएं, खिलौने, खान-पान आदि की दुकानों पर काफी रौनक देखी जा रही है। इसी बीच मां बैनगंगा तट पर निर्मित “प्रकृति कोठी” श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र बनी हुई है। प्रकृति कोठी को देखने एवं दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग रही हैं। आयोजन समिति के अनुसार प्रतिदिन प्रातः रुद्राभिषेक, पूजन-हवन, पादुका पूजन तथा दोपहर में श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु भंडारे एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।
Tags
विविध समाचार