कुरई कॉलेज के विद्यार्थियों को व्यक्तित्व और कौशल विकास सिखाएगा एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तत्वाधान में एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन द्वारा आयोजित 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान उन्नति फाउंडेशन की प्रशिक्षक तुलसी पारधी की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण संयोजक टीपीओ पंकज गहरवार ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कहा गया कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और कौशल विकास के लिए मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग और एसजीबीएस फाउंडेशन बेंगलुरु के मध्य एमओयू हुआ हैं। इसी तारतम्य में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। प्रो पंकज गहरवार ने प्रशिक्षकों का परिचय और करतल ध्वनि से स्वागत करवाया। विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए तुलसी पारधी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से विद्यार्थियों में आजीवन सीखने की भावना उत्पन्न होती हैं। व्यक्तित्व और कौशल विकास का मतलब हैं, अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाना और अपनी कौशल और क्षमताओं को विकसित करना। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्पोकन इंग्लिश,जीवन कौशल,बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान, पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट,कम्युनिकेशन स्किल,इंटरव्यू कौशल इत्यादि विषय शामिल हैं। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगा। प्रशिक्षण उपरांत विद्यार्थियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
मशीनीकरण के इस दौर में रफ्तार ही पहचान हैं,
धीरे धीरे जो चलेगा गुमशुदा हो जाएगा
Tags
शिक्षा समाचार