WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

चकडोमा गांव में श्रीराम कथा हवन पूजन और भंडारे के साथ आयोजन सम्पन्न

चकडोमा गांव में श्रीराम कथा हवन पूजन और भंडारे के साथ आयोजन सम्पन्न

केएमबी खुर्शीद अहमद
इन्हौना अमेठी। चकडोमा गांव में एक जनवरी से चल रहीं नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का समापन शनिवार की रात विशाल भंडारा के आयोजन के साथ हुआ। भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले श्रीराम महायज्ञ में आहुति देने का कार्यक्रम चला।
श्रीकथा समिति चकडोमा द्वारा आयोजित श्रीराम महायज्ञ में यज्ञ की महाअग्नि लगातार 9 दिनों तक प्रज्वलित होती रही। प्रतिदिन इसमें श्रद्धांलुओं ने हवन-पूजन, आहुति और यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालु महिलाओं की प्रतिदिन बड़ी संख्या में उपस्थिति बनी रही। वहीं संगीतमय राम कथा में कथा वाचक सत्यम महराज की मधुर आवाज रामभक्तों को भाव विभोर करती रही। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को जीवन के कई अनमोल पहलुओं से अवगत कराया। कथा के अंतिम दिन कहा कि सच्चे मार्ग पर चलकर ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है। भगवान श्री राम का पूरा जीवन मनुष्य के लिए आदर्श रहा है। उनके बताए हुए मार्गों पर चलकर ही सफल जीवन की कल्पना की जा सकती है।
यजमान देवनारायन यादव अनिरुद्ध यादव सुरेन्द्र यादव विकांत यादव राहुल यादव अजय सिंह फौजी राजकुमार यादव मोहन अमित यादव रोहित यादव जितेंद्र यादव श्री हरि तिवारी पवन यादव सोहनलाल सत्यजीत राकेश कुमार तिवारी राम सूरत यादव अमित कुमार यादव सहित हजारों लोगों ने भागीदारी निभाई।
इनसेट -------श्रीराम कथा के भंडारे में भीड़ ने तोडा रिकॉर्ड
 चकडोमा गांव में श्रीराम कथा के नौवें दिन समापन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में पूड़ी सब्जी और बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान पूर्व प्रधान मानसिंह फौजी, प्रधान संतोष कुमार सिंह चौहान, बिनोद कुमार कोटेदार महादेव यादव, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सागर मौर्य, प्रधान जसवंत मौर्य घिसियावन मौर्य, सबलू श्रीवास्तव सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सराय गोपी सराय माधव बलीपुर चिरैया भरही सढिया जलालपुर,जारम ऊ, अली का पुरवा सहित तमाम गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में पूड़ी सब्जी बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया शनिवार दोपहर से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा भीड़ बढ़ती गई।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال