WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

साल भर पहले बना नलकूप उपयोग में नहीं, विभागीय लापरवाही से नहीं हो सका चालू

साल भर पहले बना नलकूप उपयोग में नहीं, विभागीय लापरवाही से नहीं हो सका चालू

केएमबी वीरेंद्र पाण्डेय
देवरिया। भलुअनी विकासखंड के ग्राम सिसवा पाण्डेय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई आदर्श नलकूप संख्या 697एसएस एक साल पहले बनकर तैयार हो गया है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण यह अभी तक चालू नहीं हो सका है। इससे किसानों को सिंचाई के लिए निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यह नलकूप मार्च-अप्रैल में ही बनकर तैयार हो गया था। हालांकि, इसमें ट्रांसफार्मर लगवाने में छह महीने से अधिक का समय लग गया। अब ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद भी बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस देरी के कारण धान की फसल की सिंचाई किसानों को अपने निजी साधनों से करनी पड़ी। अब गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए भी उन्हें निजी साधनों का ही उपयोग करना पड़ रहा है, क्योंकि नलकूप अभी तक निष्क्रिय है। नलकूप विभाग द्वारा इसे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई आदर्श नलकूप संख्या 697 SS के रूप में दर्शाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय निष्क्रियता के कारण किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण प्रेम पांडे, वीरेंद्र पान्डेय‌ और शंकर ने बताया लग जाएगा, जिससे धान की सिंचाई का लाभ मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब गेहूं की दो सिंचाई भी निजी साधनों से हो चुकी है, पर नलकूप चालू नहीं हो सका है।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال