हीरापुर में सेवा, संस्कार और सौहार्द का अनुपम संगम, जेठपटी परिवारों की एकजुटता बनी प्रेरणा
अमेठी। जनपद के विकासखंड भेटुआ अंतर्गत ग्राम हीरापुर में सामाजिक सरोकार, सेवा भावना और आपसी भाईचारे का अद्भुत उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब गांव में कम्बल वितरण एवं स्नेह भोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया। इस पुनीत आयोजन के मुख्य आयोजक श्रवण कुमार तिवारी (खन्ने) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजना तिवारी रहीं। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए, वहीं स्नेह भोज के माध्यम से समाज में आपसी सौहार्द, समरसता और एकता को मजबूत करने का कार्य किया गया। आयोजन में जेठपटी के सभी सम्मानित परिवारों की सक्रिय सहभागिता ने इसे ऐतिहासिक और अनुकरणीय बना दिया।कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय स्तर पर अनेक समाजसेवियों का सराहनीय योगदान रहा। इनमें डॉ. अमरनाथ तिवारी, अयोध्या प्रसाद तिवारी (पूर्वअपरसचिव) राम सजीवन तिवारी, रमाकांत तिवारी, अवधेशकुमार तिवारी (एडवोकेट), राम तिवारी, सिंटू तिवारी, बंटी तिवारी, द्वारिका तिवारी, देवेंद्र नाथ ओझा एवं राहुल ओझा प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने सहयोग और सहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया।
आयोजन के दौरान गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। ग्रामीणों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों की सहायता करते हैं, बल्कि समाज को जोड़ने का भी कार्य करते हैं। हीरापुर में आयोजित यह कार्यक्रम सेवा, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रेरक मिसाल बनकर उभरा।
Tags
विविध समाचार