बेसहारों का सहारा घर के उद्घाटन के साथ ही हजारों गरीबों में किया कम्बल वितरण
तिलोई,अमेठी। गरीबों,निराश्रितों औरअसहायों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है यह बात समाजसेवी हाजी महताब खान ने अकबरपुर फर्शी गांव में कही। सेमरौता निकट अकबरपुर फर्शी गांव में समाजसेवी हाजी महताब खान ने निराश्रित बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा-दीक्षा को ध्यान में रखते हुए बेसहारों का सहारा घर का उद्घाटन का शुभारंभ करते हुए इस भीषण ठंड के मौसम में हज़ारों जरूरतमंदों और निराश्रितों में हाजी अकबाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कम्बलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी हाजी महताब खान ने कहा कि मैं जिस गरीबी में पला बढ़ा उसको समझ सकता हूँ कि गरीबी क्या होती है। जिस किसी भी भाई -बहन को यदि कोई समस्या है मेरे द्वारा उसकी तुरंत सहायता की जाएगी। शादी विवाह में भी मेरे द्वारा बनाए गए हाजी अकबाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बिना किसी भेदभाव के सेवा की जा रही हैं। आज मैं जिस स्थिति में हूं उसमें मेरे पिता और मेरी पत्नी का सबसे बड़ा योगदान है।जिन्होंने मुझे कभी कमजोर नहीं होने दिया और आज जिसे भी मेरी जरूरत है मैं सदैव उसके लिए खड़ा रहूंगा। कंबल वितरण में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राज कुमार तिवारी,लालता यादव,इमरान गूजर,डॉo हाजी इकबाल,मिर्जा अशरफ बेग,पप्पू गूजर,मुशर्रफ अली,परवेज अहमद,मुकुल मिश्रा,नफीस फौजी और शिव प्रकाश तिवारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अवधेश त्रिपाठी ने किया। ट्रस्ट के संरक्षक हाजी अकबाल ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Tags
विविध समाचार