सद्भावना सम्मेलन और खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन
अमेठी। विकासखंड सिंहपुर अंतर्गत पूरे कुम्हारन मजरे टिकरी में सद्भावना सम्मेलन और खिचड़ी भोज का सफल आयोजन संपन्न हुआ । रामबालक प्रजापति के दरवाजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस आयोजन ने समाज में एकता का संदेश देने का काम किया । हरिद्वार से पधारी आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की शिष्या तारिणी बाई ने सत्संग के उद्बोधन में कहा कि मनुष्य का शरीर मात्र एक पिंजरा है । इस पिंजरे से जितना हो सके अपने गुरु की सेवा करते रहो । इस कलियुग में भव से पार होने के लिए परमपिता के नाम की जरूरत पड़ेगी । इस पवित्र पावन नाम को मात्र गुरु ही हमे बता सकते हैं इसीलिए गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिए । तारिणी बाई ने आगे सत्संग में भक्तों को चेतावनी देते हुए बताया कि जब आपको अध्यात्म से लगाव हो जाएगा तो आपको किसी चीज से न तो अत्यधिक लगाव होगा और न ही वैराग्य । दोनों परिस्थितियों में एक आत्मज्ञानी पुरुष सुखी रहेगा । सत्संग समाप्ति के बाद तारिणी बाई ने नीम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण करने का अप्रतिम संदेश दिया । सत्संग में राम अवध यादव,शिवलाल प्रजापति,राम सजीवन प्रजापति,मनमोहन,भूपेंद्र प्रताप सिंह,हरिनाम सिंह,घनश्याम साहू,सोनू यादव,मंशाराम रावत आदि लोग मौजूद थे ।
Tags
विविध समाचार