WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

सद्भावना सम्मेलन और खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

सद्भावना सम्मेलन और खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

केएमबी गंगा प्रसाद प्रजापति
अमेठी। विकासखंड सिंहपुर अंतर्गत पूरे कुम्हारन मजरे टिकरी में सद्भावना सम्मेलन और खिचड़ी भोज का सफल आयोजन संपन्न हुआ । रामबालक प्रजापति के दरवाजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस आयोजन ने समाज में एकता का संदेश देने का काम किया । हरिद्वार से पधारी आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की शिष्या तारिणी बाई ने सत्संग के उद्बोधन में कहा कि मनुष्य का शरीर मात्र एक पिंजरा है । इस पिंजरे से जितना हो सके अपने गुरु की सेवा करते रहो । इस कलियुग में भव से पार होने के लिए परमपिता के नाम की जरूरत पड़ेगी । इस पवित्र पावन नाम को मात्र गुरु ही हमे बता सकते हैं इसीलिए गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिए । तारिणी बाई ने आगे सत्संग में भक्तों को चेतावनी देते हुए बताया कि जब आपको अध्यात्म से लगाव हो जाएगा तो आपको किसी चीज से न तो अत्यधिक लगाव होगा और न ही वैराग्य । दोनों परिस्थितियों में एक आत्मज्ञानी पुरुष सुखी रहेगा । सत्संग समाप्ति के बाद तारिणी बाई ने नीम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण करने का अप्रतिम संदेश दिया । सत्संग में राम अवध यादव,शिवलाल प्रजापति,राम सजीवन प्रजापति,मनमोहन,भूपेंद्र प्रताप सिंह,हरिनाम सिंह,घनश्याम साहू,सोनू यादव,मंशाराम रावत आदि लोग मौजूद थे ।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال