मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल, इलाज के अभाव में बिगड़ी हालत
प्रतापगढ़। कोहंडौर थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर निवासी राम बहादुर वर्मा ने अपने पुत्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पक्ष के अनुसार, दिनांक 04 जुलाई 2025 को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया। प्रार्थी राम बहादुर वर्मा का कहना है कि इस हमले में उनके पुत्र अनिल कुमार एवं देवानंद को गंभीर चोटें आईं। अनिल कुमार के सिर में गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि देवानंद को भी कई स्थानों पर चोटें आईं। घायल अनिल को पहले जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से एंबुलेंस द्वारा स्वरूप रानी अस्पताल, प्रयागराज रेफर किया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि प्रयागराज में अनिल का लंबा इलाज चला, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिजन उसे घर वापस लाने को मजबूर हुए। वर्तमान में भी उसका इलाज जारी है और दवाइयों के लिए परिजन लगातार अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। सिर में गंभीर चोट के कारण अनिल की बोलने और चलने-फिरने की क्षमता प्रभावित हुई है और उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि अभियुक्तों ने कथित रूप से फर्जी बयान देकर न्यायालय को गुमराह किया, जिसके आधार पर 27 अगस्त 2025 को जमानत प्राप्त कर ली। राम बहादुर वर्मा का कहना है कि विवेचना के दौरान आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का समुचित पालन नहीं किया गया और गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद पीड़ित का आवश्यक चिकित्सकीय एवं कानूनी बयान अब तक दर्ज नहीं किया गया। साथ ही, पीड़ित पक्ष ने दावा किया है कि जमानत पर छूटने के बाद अभियुक्तों द्वारा उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की ऐलानिया धमकियां दी जा रही हैं। वर्तमान में पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है और वह चलने-फिरने में असमर्थ है। पीड़ित पक्ष ने मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
नोट: उपरोक्त समाचार पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर आधारित है। मामला विवेचना एवं न्यायालयीन प्रक्रिया के अधीन है आरोपी संजय वर्मा, सुर्य प्रकाश वर्मा उर्फ सूरज नारायण वर्मा ने मार कर किया लवलुहान इस नाजुक अवस्था में पीड़ित का डीडी बयान लिया जाना न्याय हित में आवश्यक है।
Tags
अपराध समाचार