WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

कपूर चौराहा-सिपटैन रोड स्थित सीया मस्जिद गली बनी नरक समान, नाली जाम, सड़क पर कचरा व अतिक्रमण, जिम्मेदार मौन

कपूर चौराहा-सिपटैन रोड स्थित सीया मस्जिद गली बनी नरक समान, नाली जाम, सड़क पर कचरा व अतिक्रमण, जिम्मेदार मौन

केएमबी कुंदन पटेल
 प्रतापगढ़। शहर के प्रमुख इलाके कपूर चौराहा से सिपटैन रोड की ओर जाने वाली सीया मस्जिद गली आज बदहाली, गंदगी और प्रशासनिक उदासीनता की जीती-जागती मिसाल बन चुकी है। महीनों से नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी घरों के दरवाजों तक भरा रहता है, वहीं सड़क पर कचरे के ढेर और अतिक्रमण ने हालात और भी भयावह बना दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली की नालियां पूरी तरह जाम हैं। जगह-जगह कीचड़, सड़ा हुआ पानी और बदबू फैली रहती है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।सड़क पर कचरा, दरवाजों के सामने अतिक्रमण
गली की सड़क पर नियमित कचरा जमा रहता है, जिसकी समय पर उठान नहीं होती। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर घरों और दुकानों के सामने अतिक्रमण (अंबर) है, जिससे रास्ता संकरा हो गया है और आवागमन बाधित हो रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है।गंदगी से फैलने का खतरा नालियों और सड़क पर जमा गंदा पानी मच्छरों का पनाहगाह बन चुका है। इससे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दुर्गंध के कारण लोगों का घरों में रहना दूभर हो गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कई बार नगर प्रशासन व संबंधित विभागों को शिकायत दी गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कभी-कभार सफाईकर्मी दिखते जरूर हैं, पर न तो नालियों की पूरी सफाई होती है, न कचरा हटाया जाता है। जिम्मेदार मौन, जनता बेहाल। गलीवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं। न नियमित सफाई की व्यवस्था है, न अतिक्रमण हटाने की कोई पहल, और न ही स्थायी समाधान की योजना। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से मांग की है कितत्काल नालियों की समुचित सफाई कराई जाए, सड़क पर जमा कचरे का नियमित उठान सुनिश्चित हो, गली व सड़क से अतिक्रमण (अंबर) हटवाया जाए, और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए स्थायी निगरानी व्यवस्था लागू की जाए। यदि समय रहते इस गंभीर जनसमस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में बड़ी स्वास्थ्य आपदा और जनाक्रोश से इनकार नहीं किया जा सकता।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال