काली पीताम्बरा मंदिर पर राम कथा प्रारंभ, कथा श्रवण कर अपने जीवन को बनाए धन्य
देवरिया। काली पीताम्बरा मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुप्त नवरात्र 19जनवरी से शुरुआत हुआ सवा लाख दुर्गा पाठ एवं हवन-पूजन केसाथ हर दिन प्रसाद भण्डारा और बाल्मीकि रामयाण से रामकथा होने प्रारंभ दुबे बभनी, जिला देवरिया मे स्थित पुराना जगह है। सभी भक्तजनो को अधिक से अधिक संख्या मे आवे और जीवन को धन्य बनाए।
Tags
विविध समाचार