जगतपुर मेले में रामलीला देखने के लिए लगा लोगों का तांता
अमेठी। सिंहपुर विकासखंड अंतर्गत जगतपुर गांव में लगा भीषण मेला। भुइंहारे बाबा के पवित्र स्थान पर यह मेला एक सामूहिक आयोजन का अप्रतिम उदाहरण है। छोटे से गांव में इतना जोरदार मेला लगना एक सामाजिक एकता का भव्य उदाहरण है। नैपुरा घाट से पधारे रामलीला के कलाकारों ने अपनी कला का जबरदस्त मंचन प्रस्तुत किया। हास्य और व्यंग से भरपूर रामलीला के मंचन ने लोगों को खूब अपनी तरफ आकर्षित किया। मेला आयोजक जगतपुर प्रधान गुड्डू यादव और उनके छोटे भाई सुनील यादव बताते हैं कि मेला का आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से होता है। रात में लोकसंगीत नौटंकी का भी आयोजन होता है जिसमें ग्रामीण भरपूर आनंद लेते हैं। भुइंहारे बाबा के स्थान पर साल में एक बार जनवरी में यह मेला लगता है। मेले में श्रीपाल कश्यप, वसंत रावत, विपिन बीडीसी, शुभम सैनी, पंकज सैनी, प्रमोद कश्यप, तिलक चंद्र कश्यप, लवकुश, श्याम लाल, राजू यादव पूर्व बीडीसी, राम तीरथ, राम चंद्र, जगप्रसाद रावत, रंगई पासी, वहीद खान, सियाराम मिस्त्री आदि लोग मौजूद थे ।
Tags
विविध समाचार