सड़क हादसे में कांग्रेस नेता के बेटे की दर्दनाक मौत, अंतिम संस्कार में सांसद व विधायक हुए शामिल
अमेठी। जनपद अमेठी में रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरसिंह बहादुर सिंह के पुत्र दीपक सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने परिजनों से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की और बाद में दिल्ली से पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। यह हादसा गौरीगंज थाना क्षेत्र के टांडा-बांदा राजमार्ग पर गुवावा मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक रोडवेज बस और वरना कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वरना कार में सवार दीपक सिंह और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।दीपक सिंह अनी बैजल गांव के निवासी थे। हादसे में बस में सवार करीब छह यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम पसरा रहा। दीपक सिंह का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।अंतिम संस्कार के दौरान सांसद किशोरीलाल शर्मा ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि यह अपूरणीय क्षति है। वहीं विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और हर आंख नम दिखाई दी।
Tags
दुर्घटना समाचार