WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

पोषण आहार न मिलने से उबली महिलाएं, लाठी-डंडों के साथ जोरदार प्रदर्शन

पोषण आहार न मिलने से उबली महिलाएं, लाठी-डंडों के साथ जोरदार प्रदर्शन

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। बच्चों को समय से पोषण आहार न मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने सोमवार को विकास भवन परिसर में लाठी-डंडों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटीं महिलाओं ने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि शासन द्वारा बीते छह वर्षों से बच्चों के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की जा रही है, इसके बावजूद पिछले तीन महीनों से पोषण आहार का वितरण पूरी तरह ठप है। इससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है और कुपोषण का खतरा बढ़ता जा रहा है।महिलाओं ने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग की लापरवाही और मनमानी के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन का नेतृत्व महिला किसान नेत्री रीता सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था और एक माह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक न तो वितरण शुरू हुआ और न ही जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई की गई। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने विकास भवन पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया और स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पोषण आहार वितरण बहाल नहीं किया गया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।महिलाओं ने कहा कि यह मुद्दा सीधे तौर पर बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य से जुड़ा है, जिसे किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال