WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

जमीनी विवाद में घायल पक्ष ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का लगाया गंभीर आरोप

जमीनी विवाद में घायल पक्ष ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का लगाया गंभीर आरोप

केएमबी खुर्शीद अहमद
जगदीशपुर (अमेठी)। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर तिवारी गांव में 7 जनवरी को हुए जमीनी विवाद के मामले में घायल पक्ष की तहरीर पर अब तक एफआईआर दर्ज न होने से विवाद और गहरा गया है। पीड़िता माधुरी और उसके परिजनों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि जमीनी विवाद के दौरान शिव प्रकाश, राम अभिलाख, पवन और बुधई ने लाठी-डंडे व रॉड से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पति और दोनों बेटे सूरज व सनी को भी पीटकर घायल कर दिया गया। पीड़िता ने घटना के संबंध में तत्काल जगदीशपुर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि विपक्षी पवन द्वारा पहले थाने पहुंचकर कथित तौर पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा लिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल पक्ष की सुनवाई नहीं हो रही है। मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि प्रकरण में एनसीआर दर्ज की गई है अन्य जानकारी थानाध्यक्ष को मामले की जांच के निर्देश दिये जायेगे और जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال