महोना बाजार में एकता वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन
बाजार शुक्ल अमेठी। क्षेत्र में रविवार को महोना बाजार में आयोजित एकता वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद तस्लीम ने किया। उनके द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया। इस अवसर पर आयोजक साहिल भाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल भावना विकसित होती है और सामाजिक एकता मजबूत होती है। टूर्नामेंट का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना बताया गया।
Tags
खेल समाचार