अहोरवा भवानी में अधिवक्ताओं संग बैठक, महामंत्री पद के संभावित प्रत्याशी ने रखे विचार
अमेठी। सेंट्रल बार एसोसिएशन, रायबरेली के आगामी निर्वाचन वर्ष 2026–27 को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में महामंत्री पद के संभावित प्रत्याशी संजीव कुमार शुक्ल ने अहोरवा भवानी स्थित एक रेस्टोरेंट में अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर अपने विचार साझा किए।बैठक के दौरान संजीव कुमार शुक्ल ने अधिवक्ताओं की समस्याओं, आवश्यकताओं और हितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि अधिवक्ताओं का सहयोग और समर्थन मिला तो बार एसोसिएशन को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं अधिवक्ता हितैषी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संगठन में एकजुटता और सक्रिय सहभागिता को समय की आवश्यकता बताया।बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं ने भी अपने-अपने सुझाव रखे और बार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जहां संगठनात्मक मजबूती और अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा पर विशेष जोर दिया गया।इस अवसर पर अधिवक्ताओं में दयाराम अवस्थी, घनश्याम तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, श्याम मूर्ति यादव, संजू बाजपेई, जयंत मिश्रा, अमरेश तिवारी, रत्नाकर पांडेय, आकाश मिश्रा, गजेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार