अपहृत किशोर प्रकरण का खुलासा, पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंड,
तिलोई,अमेठी। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पूरे बैशन गांव से किशोर के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसिया जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अपहृत किशोर हर्ष पांडे का पड़ोसी ही इस अपहरण कांड का मास्टरमाइंड निकला, जिसने दस लाख रुपये की फिरौती वसूलने के उद्देश्य से पूरी साजिश रची थी।पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में पिता के नाम में संशोधन कराने का झांसा देकर किशोर को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उसे कार से जिले से सटे बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित बारा टोल प्लाजा के पास एक कमरे में बंधक बना लिया गया। आरोपियों की योजना थी कि किशोर को बंधक बनाकर परिजनों से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी जाएगी।
हालांकि किशोर की सूझबूझ और साहस से अपहरणकर्ताओं की योजना विफल हो गई। मौका पाकर किशोर कमरे की छत से कूदकर भाग निकला और स्थानीय लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की तत्परता से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मास्टरमाइंड आरोपी पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति और पारिवारिक परिस्थितियों से भली-भांति परिचित था, इसी कारण उसने अपहरण की योजना बनाई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था, जिसे पुलिस की सक्रियता ने शांत किया।शिवरतनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अपहरण, बंधक बनाने और फिरौती मांगने से संबंधित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित संलिप्तता का खुलासा किया जा सके।
Tags
अपराध समाचार