श्रेष्ठा परीक्षा में अरुण सेवा कोचिंग के छात्रों की शानदार सफलता
सुलतानपुर। जनपद के कादीपुर क्षेत्र के घूरीपूर, पांडे बाबा में संचालित अरुण सेवा कोचिंग के विद्यार्थियों ने इस वर्ष आयोजित श्रेष्ठा परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने ऑल इंडिया रैंक में स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विकास श्रीरामपुर लमौली 105 रैंक,काजल भैरोपुर766 रैंक श्रीरामपुर लमौली 865 रैंक अर्पित भैरोपुर1013 रैंक कामिनी गुरेगांव बेलहरी 818 रैंक अर्चिता खनूहट 922 रैंक सुमित कुमार मोतिगरपुर 1335 रैंक हिमांशु हांसापुर 1696 रैंक आदित्य धरसौली 2032 रैंक अभिषा करनाईपुर 2495 रैंक ये सभी विद्यार्थी वर्तमान में कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं।श्रेष्ठा परीक्षा के अंतर्गत होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद इन्हें देशभर के शीर्ष सीबीएसई विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि इन विद्यार्थियों को पिछले छह वर्षों से अरुण सेवा कोचिंग में सहायक अध्यापक अरुण कुमार प्रजापति द्वारा निःशुल्क शिक्षा, मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान किया जा रहा है। प्रजापति वर्तमान में यू.पी.एस. कैथाना गोरसरा, मोतिगरपुर, सुलतानपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि“ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी होती है। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन का अवसर मिले तो वे किसी भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इन छात्रों की उपलब्धि पर अरुण सेवा कोचिंग में एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार