WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

फोटोग्राफरों ने सिनेमेटिक वीडियो शूट करने का लिया प्रशिक्षण

फोटोग्राफरों ने सिनेमेटिक वीडियो शूट करने का लिया प्रशिक्षण

केएमबी गंगा प्रसाद प्रजापति 
अमेठी। राज भवन तिलोई में रविवार को वीडियो क्रिएटर्स के लिए सिनेमेटिक वीडियो शूट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कैनन कंपनी द्वारा किया गया। कैनन कम्पनी के प्रशिक्षक अमित सक्सेना ने अमेठी जिले के 80 से अधिक फोटोग्राफरों ने सिनेमेटिक वीडियो शूट का तरीका बताया। फोटोग्राफ़र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश अमेठी इकाई के जिलाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बतायाकि प्रशिक्षण का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से वीडियो निर्माण की बारीकियों से प्रतिभागियों को परिचित कराना है । कार्यक्रम में अनुभवी ट्रेनरों ने कैमरा एंगल, फ्रेम कंपोज़िशन, लाइटिंग सेटअप, मूवमेंट शॉट्स, ड्रोन उपयोग, कलर ग्रेडिंग और एडिटिंग तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल अभ्यास भी कराया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न लोकेशन पर सिनेमेटिक शॉट्स शूट किए। प्रशिक्षक अमित सक्सेना ने बताया कि सही लाइटिंग और कैमरा मूवमेंट से साधारण वीडियो को भी फिल्मी लुक दिया जा सकता है। साथ ही मोबाइल फोन और डीएसएलआर कैमरे से प्रोफेशनल क्वालिटी वीडियो बनाने के टिप्स भी साझा किए गए।कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेंट निर्माण, रील्स और शॉर्ट फिल्मों की बढ़ती मांग पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षकों ने फोटोग्राफरों को इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया और उन्हें रचनात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया।फोटोवराफरो ने कार्यशाला को बेहद उपयोगी बताया और भविष्य में ऐसे और प्रशिक्षण आयोजनों की मांग की।इस दौरान सच्चिदानंद मौर्य, आलोक मिश्रा, गुंजन, प्रवेश मौर्य, शिव लाल,अनिल निरंकारी रामू, मुन्नू, शिवकुमार, बिपिन, अमन, शुभम यादव, सितलेश आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال