सड़क हादसे के घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे विधायक- राकेश प्रताप सिंह
अमेठी। जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नुवावा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधानसभा क्षेत्र गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। विधायक ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अस्पताल प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में अब तक दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल अमेठी में चल रहा है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए एम्स रायबरेली रेफर किया गया है।घटना के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Tags
विविध समाचार