मौनी अमावस्या शाही स्नान पर समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में रही अनुकरणीय सेवा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था
प्रयागराज: माघ मेला के अंतर्गत मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर दिनांक 18 जनवरी 2026 को संगम तट पर आयोजित शाही स्नान को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव एवं सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों एवं अधीनस्थ टीमों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक स्तर पर सेवा कार्य किया गया। समिति के निर्देशन में संगम क्षेत्र के समस्त प्रमुख घाटों, पांटून पुलों, संगम परेड, काली सड़क सहित नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ रेलवे स्टेशन, प्रयाग स्टेशन, नैनी, झूसी एवं बस अड्डों पर स्वयंसेवकों की तैनाती की गई। श्रद्धालुओं को स्नान घाटों, सुरक्षित आवागमन मार्ग एवं यातायात व्यवस्था की जानकारी प्रदान की गई, जिससे भारी भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुचारु बनी रही। सेवा कार्य में थाना कमेटी- मुट्ठीगंज प्रभारी सचिन केसरवानी, धूमनगंज प्रेमचंद स्वर्णकार, करेली क्षेत्र प्रभारी मनीष कुमार निषाद, शाहगंज योगेश चौरसिया, हंडिया राम सजीवन, कोरांव नरेंद्र मिश्रा, मेजा हरिशंकर यादव, करछना संजय मिश्रा, खीरी सुभाष चंद्र जायसवाल, कोतवाली श्रवण कुमार गौड़, अतरसुईया राजेश निषाद खन्ना, झूसी हेमलता श्रीवास्तव, नैनी अखिलेश सिंह राज, औद्योगिक क्षेत्र सुधीर कुमार, करनैलगंज अनुपम विश्वकर्मा, सराय इनायत सीमा देवी एवं कीडगंज अरुण कुमार पांडे सहित अन्य पदाधिकारी अपनी-अपनी टीमों के साथ सक्रिय रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु आपदा प्रकोष्ठ प्रभारी मेजर सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में युवा जत्थेदार सदस्यों एवं गोताखोर दल द्वारा संवेदनशील घाटों पर निरंतर निगरानी रखी गई, जिससे शाही स्नान पूर्णतः सुरक्षित रहा। इसी क्रम में जर्मन रेमेडीज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. संतोष कुमार यादव एवं डॉ. दीपा यादव द्वारा श्रद्धालुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। महिला प्रकोष्ठ से गीतांजलि मिश्रा, ज्योत्सना शुक्ला, सुधा गौड़, संतोषी देवी, गुड्डू बहल, पूजा, श्वेता एवं नम्रता ने महिला श्रद्धालुओं की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैंप, शिविर, ड्यूटी, जलपान एवं भंडारे की व्यवस्था समिति के विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख चौराहों पर जनसंपर्क अधिकारी शोएब आलम के नेतृत्व में टीम द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर यात्रियों की सहायता की गई। समिति के पदाधिकारियों एवं सभी अधीनस्थ टीमों के समन्वित प्रयासों से मौनी अमावस्या का शाही स्नान पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसकी श्रद्धालुओं एवं प्रशासन द्वारा सराहना की गई।
Tags
विविध समाचार