WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

फुरसतगंज में भीषण सड़क हादसा, चार वाहन भिड़े, पिकअप सवार युवक की मौत, एक गंभीर

फुरसतगंज में भीषण सड़क हादसा, चार वाहन भिड़े, पिकअप सवार युवक की मौत, एक गंभीर

केएमबी ब्यूरो इंद्रभान पाण्डेय
अमेठी। जनपद अमेठी के फुरसतगंज क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। अकेलवा के पास हुए इस हादसे में एक साथ चार वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें पिकअप सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान सड़क पर अचानक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में प्राइवेट बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस सड़क पर खड़ी हो गई, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसके साथ ही एक कार भी चपेट में आ गई। इस प्रकार कुल चार वाहन आपस में भिड़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पिकअप सवार रोहित (30 वर्ष) पुत्र देवनाथ, निवासी अटोरा बुजुर्ग, थाना गुरबख्शगंज, जनपद रायबरेली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गंभीर घायल को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और यातायात को सुचारु कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया, जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका। मृतक रोहित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रोहित दो बच्चों का पिता था। उसका बेटा दुर्गेश (7 वर्ष) और डेढ़ साल की बेटी झरना है। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और कोहरे में यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال