WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

बाबा रघुनाथ दास की कुटी पर लगा विशाल भव्य मेला, भक्ति और सांस्कृतिक रंग में रंगा पाली क्षेत्र

बाबा रघुनाथ दास की कुटी पर लगा विशाल भव्य मेला, भक्ति और सांस्कृतिक रंग में रंगा पाली क्षेत्र

केएमबी खुर्शीद अहमद
शुकुल बाजार,अमेठी। ग्राम सभा पाली में गोमती नदी के तट पर स्थित पूरे सुचित तिवारी के पुरवा में बाबा रघुनाथ दास की कुटी पर प्रधान पाली के सौजन्य से विशाल एवं भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आस्था, परंपरा और लोकसंस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।
मेले के सफल आयोजन में प्रधान प्रतिनिधि कुंवर अविनाश प्रताप सिंह की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों का उत्कृष्ट सेवा-सत्कार कर आयोजन को अनुकरणीय बनाया। मेले में आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में दुकानदार पहुंचे, जिससे क्षेत्र में रौनक और उत्साह का माहौल रहा।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए गए, जिनकी भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। भजन-कीर्तन ने पूरे मेले को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। वहां के प्रमुख पुजारी द्वारा बताया गया कि यह स्थान बड़ा ही सिद्ध स्थान है अमेठी और अयोध्या दोनों जनपद के श्रद्धालु यहां बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं यहां पर मांगी गई सभी मन्नते मुरादे पूरी होती है।इस अवसर पर भाजपा मीडिया विभाग के जिला सहसंयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा, पत्रकार सफीर अहमद सहित समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूती प्रदान की।मेले के समापन पर आयोजकों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال