राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
बिछुआ। राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की जिला स्तरीय बैठक जिले के सैनिक दल कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सौरभ त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर त्रिपाठी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मानव अधिकारों से संबंधित विभिन्न अधिकारों, कर्तव्यों तथा उनके संरक्षण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने मौलिक मानव अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार के अन्याय या शोषण के विरुद्ध सशक्त रूप से आवाज उठाई जा सके। बैठक के दौरान संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारी अध्यक्ष नेहा पवार सचिव मुकेश कुरोठे
जिला मीडिया प्रभारी सरवन कामडे ब्रजकिशोर खरपूसे
राजेश पाटील आरती शर्मा हितेंद्र टेंभरे उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार