WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

तहसील में पोस्टर लेकर पहुंची महिला, बोली- साहब हम जिंदा हैं, जमीन हड़पने का लगाया आरोप

तहसील में पोस्टर लेकर पहुंची महिला, बोली- साहब हम जिंदा हैं, जमीन हड़पने का लगाया आरोप

केएमबी ब्यूरो
अमेठी। तहसील दिवस के अवसर पर सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक महिला अपने हाथ में “साहब हम जिंदा हैं” लिखा पोस्टर लेकर तहसील परिसर पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि उसे न्यायालय के अभिलेखों में मृत दिखाकर उसकी पैतृक भूमि हड़पने की साजिश रची जा रही है। थाना गौरीगंज क्षेत्र के ग्राम बन्ना टीकर निवासी रामलली सिंह पत्नी स्वर्गीय अवध नारायण सिंह ने बताया कि उनके मायके तहसील अमेठी के ग्राम घोरहा में स्थित बाग की भूमि में उनका वैधानिक हिस्सा है। इसी भूमि को लेकर गांव के ही कपिलदेव द्वारा एसडीएम (न्यायिक) न्यायालय में धारा 116 के अंतर्गत बंटवारे का वाद दाखिल किया गया, जिसमें उन्हें छलपूर्वक मृत दर्शा दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उनके वास्तविक वारिस पुत्र अरविंद सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह को जानबूझकर वारिस नहीं दिखाया गया, जबकि गांव के ही एक व्यक्ति को फर्जी रूप से उनका वारिस दर्शाते हुए न्यायालय में झूठा शपथ पत्र दाखिल किया गया। इसके साथ ही उनकी मृत बहन पार्वती, जिनकी कोई संतान नहीं थी, उसके भी फर्जी वारिस दिखाकर जमीन हड़पने का प्रयास किया गया। महिला ने तहसील में पोस्टर लगाकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने कहा, “साहब, हम जिंदा हैं, इसके बावजूद हमें कागजों में मरा हुआ दिखाकर हमारी जमीन हड़पने की साजिश की जा रही है.”
इस संबंध में एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है और यदि फर्जीवाड़ा पाया गया तो संबंधित लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال