करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, घंटों तक ट्रांसफार्मर पर लटका रहा शव
केएमबी अमरेश सिंह
देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियावडीह फीडर पर रविवार को मौनी अमावस्या के दिन एक हृदय विदारक हादसा हो गया। उपभोक्ताओं की मदद के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कार्य कर रहे मझवलिया निवासी प्राइवेट लाइनमैन मुख्तार साहनी की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार मुख्तार साहनी फोन पर शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहे थे, इसी दौरान बिजली विभाग की घोर लापरवाही से अचानक लाइन चालू कर दी गई, जिससे वह तेज करंट की चपेट में आ गए और ट्रांसफार्मर पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतक का शव घंटों तक ट्रांसफार्मर पर ही लटका रहा, देर शाम करीब 7:30 बजे तक शव नहीं उतारा जा सका। घटना के बाद संबंधित उपभोक्ता व बिजली विभाग के कर्मी जिम्मेदारी से बचते नजर आए। मुख्तार साहनी न तो विभागीय कर्मचारी थे और न ही संविदाकर्मी उपभोक्ताओं की खराब बिजली ठीक कर मिलने वाली मजदूरी से ही चलता था परिवार, गरीब परिवार का एकमात्र सहारा छिन गया। यह घटना बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
Tags
विविध समाचार