WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

भीषण शीत लहर के बावजूद भी गोमती मित्रों ने सीताकुंड धाम का साफ सफाई अभियान जारी रखा

भीषण शीत लहर के बावजूद भी गोमती मित्रों ने सीताकुंड धाम का साफ सफाई अभियान जारी रखा

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। सर्द मौसम,भीषण शीत लहरी ऊपर से कोहरे की घनी चादर जब नितांत जरूरी व्यक्तिगत कामों से भी लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं ऐसे में दृढ़ संकल्प के धनी और स्वच्छता जागरूकता के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार गोमती मित्रों ने प्रात 6:00 से ही सीता कुंड धाम पर अपना सफाई अभियान शुरू कर दिया था,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सभी गोमती मित्रों को पूर्व में ही निर्देशित कर दिया था की सभी शीत ऋतु के हिसाब से वस्त्र धारण कर पूरे बचाव के साथ श्रमदान में शामिल होंगे,सबसे कठिन था नदी में जाकर उसमें से जलधारा को अवरुद्ध करने वाली सामग्री को बाहर निकालना लेकिन गोमती मित्रों ने किया,प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे साफ सफाई व आरती की तैयारी के साथ संपन्न हुआ।
श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, सेनजीत कसौधन,दिनकर सिंह,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,विकास शर्मा,सागर सोनकर,राकेश सिंह दद्दू,ओम प्रकाश पांडे,अरुण गुप्ता,अभय मिश्रा,आयुष सोनी,आलोक तिवारी,दीपू आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال