WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश ने बैतालपुर में मेहनतकश लोगों को बांटे कंबल

नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश ने बैतालपुर में मेहनतकश लोगों को बांटे कंबल
एडिशनल ब्यूरो मुकेश राव
बैतालपुर,देवरिया। जनपद के आदर्श नगर पंचायत बैतालपुर की अध्यक्ष श्रीमती सरिता प्रकाश ने रविवार को कंबल वितरण किया। यह कार्यक्रम बैतालपुर मछली मंडी में आयोजित किया गया, जहाँ मछली विक्रेताओं, टेलरों और अन्य मेहनतकश लोगों को कंबल दिए गए। अध्यक्ष सरिता प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि कठोर सर्दी के मौसम में सुबह से देर शाम तक अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मेहनत करने वाले ये सभी साथी नगर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने बताया कि ठंड में भी बिना थके अपने काम पर डटे रहना इनकी मजबूरी और मेहनतकश स्वभाव की पहचान है। श्रीमती प्रकाश ने कहा कि कंबल वितरण के माध्यम से नगर पंचायत ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि वह इन मेहनतकश लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों के चेहरों पर आई मुस्कान और मिले आशीर्वाद ने यह विश्वास मजबूत किया कि जनप्रतिनिधि का असली धर्म केवल विकास कार्य कराना ही नहीं, बल्कि रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हर व्यक्ति तक पहुँचना भी है। अध्यक्ष ने सभी व्यवसायी भाइयों और बहनों के स्वस्थ रहने तथा उनके कारोबार के फलने-फूलने की कामना की। उन्होंने बैतालपुर नगर पंचायत में समृद्धि, सद्भाव और सहयोग की परंपरा यूँ ही आगे बढ़ती रहने की उम्मीद जताई।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال