सामाजिक संस्था ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल,साल और पाठ्य सामग्री
तिलोई,अमेठी। क्षेत्र में शनिवार को नारी मुक्ति आन्दोलन की प्रणेता देश की पहली महिला शिक्षिका और महान समाज सेविका श्रीमती सावित्री बाई फूले जी की जयंती पर "रघु फाउंडेशन ट्रस्ट (रजिo)" द्वारा लगातार पड़ रही तेज ठंड से पीड़ित जरूरतमंद वृद्ध, विधवा, विकलांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर मज़दूर, महिला और पुरुषों को भीषण ठंड से राहत प्रदान करने हेतु कम्बल और शाल का वितरण समाज सेवा हेतु किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य शुभम गौतम ने बताया कि इस कार्यक्रम को सर्वे के माध्यम से पहले जरूरतमंद लोगों की सूची बनाई गई जिसमें तहसील तिलोई क्षेत्र में तिलोई कस्बा, पूरे बालदास- कमई, गड़ेहरा- सांगीपुर, आशापुर, हसनापुर आदि स्थानों पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कम्बल और शाल का वितरण किया गया । वहीं ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को कॉपी -किताब, पेन -पेंसिल एवं अन्य ज़रूरी पाठ्य सामग्री को निःशुल्क बंटवाया गया, जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों में आरती, ऋषि कुमार, शिवम् शर्मा, राजकुमार मौर्या, कीर्ति शर्मा, भावना शर्मा, शिवम् कुमार, सूरज कुमार एवं अन्य कमेटी के सदस्यों ने ना केवल आर्थिक सहयोग किया बल्कि इस भयंकर ठंड में लोगों के पास जा-जाकर श्रीमती फूले जी की सामाजिक सेवा, शिक्षा के बढ़ावा और मानवता के मिशन को आगे बढ़ाया।
Tags
विविध समाचार