अमेठी में भूमि विवाद के दौरान थानाध्यक्ष और महंत के बीच झड़प, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
बाजार शुक्ल, अमेठी। जनपद के बाजारशुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनबगंज गांव में भूमि विवाद के दौरान महंत और थानाध्यक्ष विवेक वर्मा के बीच धक्का-मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं एक अन्य वीडियो में थानाध्यक्ष को गाली-गलौज करते हुए दिखाए जाने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार को जैनबगंज गांव में भूमि विवाद को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। वायरल वीडियो में बहस के बीच बीच-बचाव करने आए महंत के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज जैसी स्थिति दिखाई दे रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान भूस्वामी के साथ भी अभद्रता की गई। उनका कहना है कि इस तरह के दृश्य पुलिस की निष्पक्षता और कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं। प्रदर्शन के दौरान गांव में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया, जिससे भय और आक्रोश की स्थिति रही।
वहीं, थानाध्यक्ष विवेक वर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो से छेड़छाड़ कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार