WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

अवैध कटान से हरियाली पर हमला, सागौन के प्रतिबंधित पेड़ धराशायी, जिम्मेदार मौन

अवैध कटान से हरियाली पर हमला, सागौन के प्रतिबंधित पेड़ धराशायी, जिम्मेदार मौन

केएमबी गंगा प्रसाद प्रजापति
जनपद अमेठी में हरियाली को नष्ट करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लकड़ कट्टा ठेकेदारों की मनमानी से प्रतिबंधित सागौन (टीक) के कीमती पेड़ों की खुलेआम कटाई की जा रही है। ताजा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित श्रीराम भट्ठा के पास का बताया जा रहा है, जहां कई सागौन के पेड़ों को काटकर नष्ट कर दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात लकड़ कट्टों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रतिबंधित पेड़ों की कटान की गई और लकड़ी को मौके से हटा दिया गया। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले की भनक न तो पुलिस को है और न ही वन विभाग को। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र की हरियाली पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।सागौन जैसे प्रतिबंधित और बहुमूल्य पेड़ों की कटाई बिना अनुमति कानूनन अपराध है, इसके बावजूद ठेकेदारों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर यह कृत्य किया जा रहा है। ग्रामीणों में इसको लेकर गहरा आक्रोश है और वे जिम्मेदार विभागों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक और वन विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और अवैध लकड़ी की बरामदगी सुनिश्चित की जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की जाए।अब देखना यह है कि खबर सामने आने के बाद प्रशासन और वन विभाग इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाते हैं या फिर हरियाली की कटान यूं ही जारी रहती है।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال