हवन और पूर्णाहुति के बाद भागवत कथा संपन्न, व्यास पीठ की हुई विदाई
अमेठी। बीते एक सप्ताह से तिलोई के टिकरी गांव में हो रही भागवत कथा हवन के बाद सम्पन्न हो गई। खागलवीर बाबा के स्थान पर सामूहिक सहयोग से चल रही भागवत कथा में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कथा के अंतिम दिवस सुदामा और कृष्ण की करुण रस से ओतप्रोत कथा ने लोगों को भावुक कर दिया। पूर्णाहुति और हवन के बाद कथा समाप्त हुई। सुबह से ही हवन करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। लगभग 3 घंटे हवन करने के बाद टिकरी का वातावरण ऐसे सुगंध बिखेर रहा था मानो किसी उपवन में हवा चल रही हो। कथा व्यास पीठ शिवा शास्त्री ने बताया कि हवन करने और पवित्र मंत्रोच्चारण से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है जो कि पूरे वातावरण को शुद्ध करती है। इस शुद्ध वातावरण का प्रभाव मानव जीवन के साथ-साथ प्रकृति और पशु पक्षियों पर भी पड़ता है। हवन कराने के बाद व्यास पीठ की विदाई की गई। विदाई के समय ग्रामीण काफी भावुक नजर आए। कथा समाप्ति के बाद सोमवार को भंडारे का भी आयोजन टिकरी में है। सात दिन की कथा के दौरान जिला पंचायत पद प्रत्याशी प्रदीप यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी इरफान ठेकेदार, जिला पंचायत पद प्रत्याशी पवन साहू, परवेज अहमद, अनिल पाल, डॉक्टर संदीप चौरसिया, सत्यदेव लोधी, नारायण सिंह, शिवम सिंह, अंकित सिंह, रामकुमार टेंट, शुभम कोटेदार, अश्वनी सिंह, ब्रजेश रावत, राजेंद्र बीडीसी, प्रदीप गोलू, राम शरण, हेमराज, नीरज पासी, सुरेंद्र रावत, शिवलाल, रामसजीवन आदि लोगों के साथ यजमान रामेश्वर सिंह मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार