WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय मतदाता दिवस सहित कई विषयों पर कार्यशाला आयोजित

शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय मतदाता दिवस सहित कई विषयों पर कार्यशाला आयोजित

केएमबी नीरज डेहरिया
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना और मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड कुरई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस और आत्मनिर्भर मप्र विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड कुरई से जुड़े और मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ सिवनी के जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंदौरे द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय (मप्र) अभियान के अंतर्गत अपनी बात रखते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती से ग्रामोदय से अभ्युदय मप्र अभियान शुरू हुआ। अभियान के दौरान ग्राम विकास पखवाड़े के अंतर्गत सामाजिक जागरूकता और जनसहभागिता को सशक्त बनाना है। उन्होंने स्वावलंबन एवं स्वदेशी, स्वास्थ्य,शिक्षा,सामूहिक श्रमदान,पर्यावरण, जल संरक्षण,नशामुक्त समाज,सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में आगे की कड़ी में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में प्रो अग्रता स्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में बालिकाओं के अधिकारों ,सशक्तिकरण और क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता हैं। वहीं सम्पूर्ण आयोजन का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने बताया कि भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता हैं।भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को किया गया था इस दिन को वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आइए विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर प्राचार्य बीएस बघेल ने विद्यार्थियों और स्टॉफ के सदस्यों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ दिलाई। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड कुरई से सुभाष चंदौरे,अविनाश अहिरवाल,मुकेश डहरवाल और महाविद्यालय स्टाफ से प्रो अग्रता स्वामी,प्रो पवन सोनिक, प्रो जेपी मरावी, डॉ तीजेश्वरी पारधी, डॉ राजेंद्र कटरे,प्रो पंकज गहरवार इत्यादि की उपस्थिति रही।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال