WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

मोतिगरपुर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में करौंदीकला को हराया, टीचर प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला

मोतिगरपुर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में करौंदीकला को हराया, टीचर प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। टीचर प्रीमियर क्रिकेट लीग सुल्तानपुर सीजन 2 के अंतर्गत आज फाइनल मुकाबला खेला गया।आयोजक विजेंद्र यादव की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 12 ब्लॉक से अध्यापकों ने प्रतिभाग किया जिसके मैच पूर्व में खेले जा चुके थे। जिले के हरिहरपुर क्रिकेट ग्राउंड ब्लॉक दूबेपुर में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजयुमो अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय कूरेभार ब्लॉक मंत्री वैभव भटनागर की मौजूदगी में हुआ। फाइनल मुकाबला करौंदीकला और मोतिगरपुर के बीच खेला गया। करौंदीकला के कप्तान विजेंद्र ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मोतिगरपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए जवाब में उतरी करौंदीकला की टीम 8 ओवर 3 गेंद में 4 विकेट खो कर 73 रन ही बना सकी। मोतिगरपुर ने 10 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच राहुल गौतम रहे जिन्होंने टीम के लिए 42 रन बनाए मैन ऑफ द सीरीज भी राहुल गौतम रहे जिन्होंने टूर्नामेंट में 140 रन बटोरे। बेस्ट फील्डर राजकुमार सरोज कीपर हरिकेश सिंह बैट्समैन राहुल गौतम और बेस्ट गेंदबाज मनोज यादव रहे। समापन के अवसर पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक राज यादव शेरू यादव और प्रिंस रहे संचालन पंकज मिश्रा राहुल यादव और अरशद रहे। समापन के अवसर पर अतिथियों के साथ मुनेंद्र मिश्र विनय प्रजापति गौरव भटनागर विजेंद्र यादव ने भी मौजूद रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संरक्षक हरिकेश सिंह व्यवस्था में संजय विक्रम अभिषेक सिंह राहुल यादव अमरनाथ यादव रितेश त्रिपाठी अनिल शर्मा अनिल यादव रवींद्र मौर्य रहे इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव प्रशांत विक्रम सिंह।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال