मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
सुलतानपुर 25 जनवरी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया । इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम द्वारा उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी,उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद सहित अन्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों व छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी।
तत्पश्चात मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ली से लाइव प्रसारण कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर नये मतदाताओं- कुमारी फातिमा ,मनीष, अमितांश, मनीषा, संध्या सिंह, वानी छावड़ा, गुरमीत कौर, बृजेश, अभय सहित अन्य को मतदाता सूची में शामिल होने पर बधाई देते हुए मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही विधान सभा- 188 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0- श्रीमती कांति देवी, श्रीमती अमरावती देवी, श्रीमती रेशमा बेगम, श्रीमती नीशा देवी, श्रीमती भीमवती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा कार्यक्रम के अन्त में समस्त उपस्थित सम्मानित मतदाताओं एवं बुद्धजीवियों से मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं साथ ही साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु उत्साहित करने का अनुरोध करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण, सम्मानित पत्रकार बन्धु, बुद्धजीवियों सहित अन्य उपस्थित रहे।
तत्पश्चात् केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज प्राचार्य पल्लवी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारीगण व शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार