डीएम ने सीएमओ को अधीक्षक व संविदा कर्मियों के विरुद्ध दिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
सुलतानपुर 02 जनवरी।जिलाधिकारी कुमार हर्ष व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी लम्भुआ गामिनी सिंगला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं यथा- साफ-सफाई, भोजन, पेयजल व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, उपस्थिति पंजिका, दवाओं की एक्सपायरी डेट, ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, इमरजेन्सी कक्ष, एनआईसीयू वार्ड, औषधि स्टोर रूम आदि का जायजा लिया गया।जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक अनुपस्थित पाये गये व उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के दौरान कुल-20 संविदा कर्मियों में से 02 अनुपस्थित, एक मातृत्व अवकाश पर तथा 17 उपस्थित पाये गये। अनुपस्थित सीएचसी अधीक्षक एवं कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
औषधि स्टोर रूम निरीक्षण के दौरान फर्मासिस्ट को स्टाक रजिस्टर दिखाने हेतु निर्देशित किया गया, फर्मासिस्ट द्वारा स्टाक रजिस्टर मौके पर उपलब्ध न करा पाने के कारण उसे कड़ी फटकार लगायी गयी। इसी प्रकार जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान एनआईसीयू वार्ड, बेबी फीडिंग कक्ष में ताला लगा पाया गया, एक्स-रे कक्ष निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित से प्रतिदिन होने वाले एक्स-रे के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन लगभग 20 एक्स-रे किये जाते हैं। सी.एच.सी. के सामने बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त रैन बसेरे में बिस्तर आदि अस्त-व्यस्त होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उसे सही कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों व तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने रैन बसेरा व परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखे, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये भटकना न पड़े।
Tags
स्वास्थ्य समाचार