आगामी 5 जनवरी से बैतालपुर में प्रारंभ होगा स्व.फूलमती देवी स्मारक राष्ट्रीय महिला फुटबॉल महाकुंभ
देवरिया। आदर्श नगर पंचायत बैतालपुर में स्व0 आर0 यस0 लाल प्राइवेट आईटीआई द्वारा प्रायोजित स्वर्गीय फूलमती देवी स्मारक राष्ट्रीय महिला फुटबॉल महाकुंभ के चौथे वर्ष की प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 5 जनवरी होगा। प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष व स्वर्गीय फूलमती देवी के पुत्र सूर्य प्रकाश मणि ने प्रेस वार्ता के दौरन बताया कि यह प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता बैतालपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। उद्घाटन मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा । उन्होनें बताया कि प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश व दिल्ली की कुल आठ टीमें शामिल हो रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 12 जनवरी को खेला जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यह प्रतियोगिता विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।और इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।उन्होंने समस्त फुटबॉल प्रेमियों से आग्रह किया कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने इस आयोजन को सफल बनायें क्योकि यह प्रतियोगिता किसी व्यक्ति विशेष का न होकर समस्त फुटबॉल प्रेमियों का है।उन्होंने कहा कि हमे आशा और विस्वास है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगो का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिलेगा। इस मौके पर आयोजन समिति के राकेश मणि, अजय पांडेय, प्रवीण दुबे, राजकुमार मद्धेशिया, शिव कुमार मणि, नवीन मणि, उमेश धर द्विवेदी,देवेंद्र यादव, देवेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, अमित श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, राधेश्याम राय ग्रामप्रधान, तारकेश्वर जायसवाल,विनय पांडेय, दिलीप कुमार,अमरचंद,सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
खेल समाचार